अक्षय कुमार और प्रियंका की दोस्ती
अक्षय कुमार की पत्नि ट्विंकल खन्ना के एतराज के बाद अक्षय ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना बंद किया था, क्योंकि प्रियंका और अक्षय के रोमांटिक और गरमागरम सीन ट्विंकल को पसंद नहीं थे। मगर क्या करें पिछले छह सालों से दूरी बनाकर हुए यह जोडी फिर एक बार मिल ही गई एक प्रोग्राम में, जहां पर अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच तो गुटर-गू हो ही गई। अब तो बॉलीवुड में खबरें ते हो गई है को प्रियंका और अक्षय में दोस्ती हो गई है और एक साथ काम भी करने वाले हैं।
Comments