क्या अजय देवगन की ‘रेड’ दर्शकों को पसंद आएगी ?
इन दिनों अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड’ के
प्रोमो दिखाई जा रहे है और यह फिल्म १६ मार्च को रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म
की कहानी में कोई नयापन नहीं है, क्योंकि भ्रष्ट्राचार, मारधाड और रेड डालने
जैसी कथानक पर आधारित साउथ की डब फिल्मों में दर्शकों को देखने को मिला है। इसलिए
फिल्म ‘रेड’ दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं, इस
बारे में संदेह जैसी स्थिति है।
Comments