महिला दिवस


टीवी, फिल्म जगत और समाज सेविकाओं ने महिला दिवस के अवसर पर ठोस क़दम उठाया हक़ चाहिए एंथम गीत रिलीज़ करके। 

नीला सोंस जो एक समाज सेविका हैं मीरा भायंदर से और जाग्रुत महिला चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर हैं, इन्होने महिलाओं के लिए एंथम गीत हक़ चाहिए जुहू के मिलेनियम क्लब में लांच किया, जहाँ इन्होने टीवी फ़िल्म और समाज से जुड़े अलग अलग क्षेत्र से महिलाओं को आमंत्रित किया। इनका नारा है - हक़ चाहिए - ना सौगात, ना ख़ैरात, बराबरी का अधिकार चाहिए। नीला सोंस ने २०१० में पास हुए वीमेन रिजर्वेशन बिल के बारे में बात की और विभिन्न क्षेत्र से जुडी महिलाओं को अवार्ड देकर उनका सम्मान किया। गायिका शिबानी कश्यप, एक्टर दीपशिखा नागपाल, सुशील जांगीराशिवानी सैनी, संगीतकार-एस्ट्रोलॉजर कामिनी खन्ना, रानी द्विवेदी (बी जे पी  वाईस प्रेसिडेंट मुंबई), श्वेता शालिनी (बी जे पी स्पोक पर्सन महाराष्ट्र), डॉक्टर भारती लवेकर, एडवोकेट आभा सिंह, एडवोकेट निर्मला सामंत प्रभावलकर (एक्स मेयर मुंबई), नीरू शर्मा इ २४ न्यूज़ चैनल, डॉक्टर स्नेहा पाणेकर, वत्सला शुक्ला, राम जाजोदिया, कमल पोद्दार और कई महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंडियन आइडल फाइनलिस्ट नेहा ठाकुर ने कमाल की परफॉरमेंस दी। 


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर