श्रद्धा कपूर के दिल के करीब है गणपती बाप्पा
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के गणपती बाप्पा
घर में विराजमान होते है तो उनके लिए फेस्टिव सीजन शुरु हो जाता है।
गणपती बाप्पा
की आरती करना, घंटी बजाना और दिल से बाप्पा की पूजा करना अच्छा लगता है।
बचपन से ही
श्रद्धा कपूर को गणपती उत्सव भक्तिमय लगता है।
श्रद्धा अपने परिवार और मित्रों के
साथ गणपती बाप्पा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाती है।
।। गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ती
मोरया ।।
Comments