टॉयलेट का प्रचार करने वाले दो बॉलीवुड़ के एक्के
आम जनता के लिए टॉयलेट होना कितना जरुरी है और यह
नहीं होने से किस तरह की बिमारियां होती है। इसके बारे में बॉलीवुड़ के सुपरस्टार
अमिताभ बच्चन ने अपने विज्ञापन में बताया है। उन्होंने विज्ञापन के माध्यम से
टॉयलेट होना कितना जरुरी है। इस बारे में जनजागृती की है।
इतना ही नहीं तो अक्षय कुमार ने फिल्म ‘टायलेट- एक प्रेम कथा’ के माध्यम से भी जनजागृती और
सामाजिक संदेश देने का नेक काम किया है। फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार कहता है
– भैय्या कर ले टॉयलेट का जुगाड़
Comments