एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग के ओनर 'ग्लोबल एडवर्टाइज़र' मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता

एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग के ओनर ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता है और पिछले दिनों उन्हें एक इवेंट में राकेश बेदी के हाथो ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। 

ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा," एक अच्छी कंपनी बिना उसकी पूरी टीम के लगन और मेहनत नहीं बनती है। इसलिए मैं अपनी पूरी टीम को और अपने सभी क्लाइंट को देता हूँ। जिसकी वज़ह से हम इस मुकाम पर पहुंचे है। जिसका नतीजा यह अवार्ड है। 

हमारी कंपनी की एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग बांद्रा, मुम्बई में है, जिसे सभी क्लाइंट पसंद करते है। हम लोगों को हमेशा अच्छा और लोगों से अलग देने का प्रयास करते है।



Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर