सलमान खान ने फिल्म ‘जाणिवा’ का ट्रेलर रिलीज़ किया




एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार और ब्लू ऑय प्रोडक्शंस के मिलिंद विष्णु और शरमन जैन ने अपनी मराठी फिल्म जाणिवा का लांच इवेंट बांद्रा के सोफिटेल होटल में रखा, जहाँ मीडिया के साथ-साथ फिल्म के कलाकारों और मेहमानो को आमंत्रित किया। उषा नाडकर्णी और रेणुका शहाणे सबसे पहले आए। बाद में फिल्म के बाकी नवोदित कलाकार संकेत अग्रवाल, सत्या मांजरेकर, वैभवी शांडिल्य, अनुराधा मुखर्जी और देवदत्त दानी आए। सत्या के पिता महेश मांजरेकर हैदराबाद से सिर्फ इवेंट के लिए आए। 

सलमान खान ने फिल्म का ट्रेलर लांच करते हुए कहा की मुझे ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म में सत्या मांजरेकर ने दमदार भूमिका अदा की है। यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आएगी। इस बारे में कोई संदेह नहीं है, क्योंकि फिल्म का प्रोमो देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा लगा सकता है। फिल्म ३१ जुलाई को समस्त महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी।

महेश मांजरेकर ने कहा कि फिल्म जाणिवा में सत्या ने समीर देशपांडे की भूमिका अदा की है। सत्या ने बहुत ही अच्छा काम किया है, जिसे हर वर्ग का दर्शक पसंद करेगा। खास करके आज की युवा पिढी को यह फिल्म ज्यादा पसंद आएगी।

सुप्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी ने पहली बार मराठी फिल्म के लिए गाना गाया है। इस फिल्म के लिए दलेर मेहंदी ने धडाकेबाज महाराष्ट्रीयन स्टाइल में गाना गाया है। यह गाना भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।

फिल्म के कलाकार सत्या मांजरेकर, वैभवी सांदिल्या, अनुराधा मुखर्जी, देवदत्त दाणी, संकेत अग्रवाल, किरण करमरकर, अतुल परचुरे, रेणुका शहाणे, किशोर कदम, उषा नाडकर्णी आदि है। इस फिल्म में महेश मांजरेकर ने भी स्पेशल रोल अदा किया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर