गंगा के लाल काशी विश्वनाथ



नीलकमल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म गंगा के लाल काशी विश्वनाथ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के बाद का पैचवर्क सुतारवाडी, मड आयलैण्ड, मुंबई में एक राखी-गीत के फिल्मांकन के साथ ही परिपूर्ण हो गया। यह गीत रुखसार (नवोदिता) और नायक रोशन कुमार पर फिल्माया गया। रुखसार जहां रोशन की बहन है, वहीं रानी चटर्जीव अक्षरा सिंह उनकी नायिकाएं हैं। 

फिल्म के निर्माता रणजीत कुमार झा हैं और निर्देशक अशोक चतुर्वेदी, शमशाद अली और किरण भोईर द्वारा प्रस्तुत गंगा के लाल काशी विश्वनाथ एक पारिवारिक फिल्म है, लेकिन इसमें हीरा यादव का जबरदस्त एक्शन है। रानी, अक्षरा और रोशन के साथ विनय आनंद भी इस फिल्म के दूसरे सितारे हैं। रानी चटर्जी और रोशन की जोड़ी जबरदस्त एक्शन-ड्रामा करती है। इनके साथ हैं बिपिन सिंह, माया यादव, प्रकाश जैश, रत्नेश वर्णवाल और संजय पाण्डेय। 

फिल्म की आइटम गर्ल सीमा सिंह हैं। फिल्म में संगीत दामोदर राव का, कला अंजली तिवारीका, छायांकन रवि रेड्डी का और नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी का है। कुल मिलाकर नए वर्ष के आरंभ में एक अच्छ भोजपुरी फिल्म आपको देखने को मिलेगी, तब तक थोड़ा-सा इंतजार तो करना ही पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर