फूल सिंह बने मामा
अरे भाई कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद इन दिनों अभिनेता फूल सिंह धारावाहिक जमुनिया में बोधन मामा का किरदार निभा रहे हैं। अब यह बोधन मामा क्या गुल खिला रहे हैं तो यह इस धारावाहिक में देखने के बाद ही पता चलेगा। इस धारावाहिक का प्रसारण एनडीटीवी इमेजिन पर सोम-शुक्रवार रात ८.३० बजे हो रहा है।
Comments