मराठी फिल्म सुपरस्टार का सिद्धू बना घमंडी


अभी तक अभिनेता सिद्धू यानि सिद्धार्थ जाधव ने कई मराठी फिल्मों में अनेक तरह के दमदार किरदार निभाए है और अब वह एक नामी स्टार बन गया है और इसी के तहत उसका स्टाइल भी बदल गया है। अब सिद्धू फिल्म सुपरस्टार में जबरदस्त रोल निभा रहा है और यह स्टार उतना ही घमंडी बन गया है। कोई निर्माता-निर्देशक सिद्धू को अपने फिल्म में लेना चाहता है तो सिद्धू पहले अपने रेट यानी पेमेंट की बात करता है और उसके बाद आता डेट व फिल्म की स्टोरी। इसे देखते हुए तो यही कहना उचित रहेगा कि मराठी फिल्म सुपरस्टार का सिद्धू बना घमंडी

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर