नई फिल्म ब्लू
तूफान का अहसास दिला देने वाली भारत की पहली अंडर वॉटर एक्शन प्रधान फिल्म ब्लू।
बहमास और बैगकॉक की पृष्ठभूमि में फिल्म की कहानी कई चरित्रों के आपसी जटिल रिश्तों की दास्ता बयान करती हैं।
सागर (संजय दत्त) और जैम (जाएद खान) भाई हैं, जिनका दोस्त है औरव (अक्षय कुमार)। मैन्युपुलेशन में माहिर औरव बहुत बड़ा उद्योगपति हैं। सागर की प्रेमिका हैं मोना (लारा दत्ता), जबकि निक्की (कैटरीना कैफ) यूं ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। जैसे जैसे भावनाएं आगे दौड़ती है, वैसे वैसे लोगों के अपने अपने इरादे गहराते जाते हैं। धीरे-धीरे हर किसी की अपनी अपनी जरुरतें और धोखा खाने के कारण एक दूसरे को समूल नष्ट करने में जुट जाते हैं।
मौत का एहसास करा देने वाले खतरनाक व भयावह एक्शन शॉट से युक्त फिल्म ब्लू में भारतीय सिनेमा की लैंड मार्क फिल्म बनने की सारी खूबियां हैं।
बैनर - श्री अष्टविनाय़क सिने वीजन लिमिटेड, निर्माता - ढिलिन मेहता, कलाकार - संजय दत्त, अक्षय कुमार, लारा दत्ता, जाएद खान, राहुल देव और कैटरीना कैफ, निर्देशक - एंथनी डिसूजा, संगीतकार - ए आर रहमान। फिल्म ब्लू १६ अक्टूबर २००९ को दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है।
-- यूनिवर्सल कम्यूनिकेशन
बहमास और बैगकॉक की पृष्ठभूमि में फिल्म की कहानी कई चरित्रों के आपसी जटिल रिश्तों की दास्ता बयान करती हैं।
सागर (संजय दत्त) और जैम (जाएद खान) भाई हैं, जिनका दोस्त है औरव (अक्षय कुमार)। मैन्युपुलेशन में माहिर औरव बहुत बड़ा उद्योगपति हैं। सागर की प्रेमिका हैं मोना (लारा दत्ता), जबकि निक्की (कैटरीना कैफ) यूं ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। जैसे जैसे भावनाएं आगे दौड़ती है, वैसे वैसे लोगों के अपने अपने इरादे गहराते जाते हैं। धीरे-धीरे हर किसी की अपनी अपनी जरुरतें और धोखा खाने के कारण एक दूसरे को समूल नष्ट करने में जुट जाते हैं।
मौत का एहसास करा देने वाले खतरनाक व भयावह एक्शन शॉट से युक्त फिल्म ब्लू में भारतीय सिनेमा की लैंड मार्क फिल्म बनने की सारी खूबियां हैं।
बैनर - श्री अष्टविनाय़क सिने वीजन लिमिटेड, निर्माता - ढिलिन मेहता, कलाकार - संजय दत्त, अक्षय कुमार, लारा दत्ता, जाएद खान, राहुल देव और कैटरीना कैफ, निर्देशक - एंथनी डिसूजा, संगीतकार - ए आर रहमान। फिल्म ब्लू १६ अक्टूबर २००९ को दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है।
-- यूनिवर्सल कम्यूनिकेशन
Comments