मुंबई ट्रेन धमाकों पर आधारित कहानी है रुसलान

फिल्म इंडस्ट्री के बारे में यह बात मशहूर है कि यहां आदमी एक्टर बनने के इरादे से आता है और जब एक्टर नहीं बन पाता है तो फिर वह लेखक, निर्देशक या निर्माता बना जाता है। मगर यह बात जम्मू कश्मीर के रहने वाले मुकेश शर्मा के मामले में सही नहीं बैठेगी। वे निर्माता बनने के इरादे से ही अपने गांव से मुंबई चले थे और जिस तरह अर्जुन को सिर्फ चिडियां की आंख ही दिखाई देती थी उसी तरह मुकेश शर्मा ने भी अपना लक्ष्य फिल्म निर्माता बनने के प्रति ही केंद्रित कर रखा था। कड़ी मेहनत व संघर्ष के बाद अब उनका सपना साकार हुआ है और निर्माता के तौर पर उनकी पहली पेशकश है रुसलान जो की मुंबई ट्रेन बम कांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस फिल्म के तहत नई जोड़ी राजवीर व मेघा चटर्जी को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है।
-- अशोक भाटिया

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर