गांधी जयंती पर आपन माटी आपन देश


इस बार मुंबई के लोगों को गांधी जयंती पर पहली बार देशभक्ति वाली भोजपुरी फिल्म आपन माटी आपन देश देखने को मिलेगी। जी हां, मुंबई के लगभग १५ सिनेमाघरो में यह सुपर-डुपर हिट फिल्म प्रदर्शित होने वाली है। एम आई राज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जय किशन और आशीष केडिया ने किया है। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के साथ स्वीटी छाबरा, सिकंदर खरबंदा, मिलिंद गुणाजी और सुदेश बेरी जैसे डायनेमिक एक्टर की मुख्य भूमिका है। पहली बार इस फिल्म में फौज की लड़ाई भी दिखाई जाएगी, साथ ही साथ आतंकी हमलों का भी मंजर दिखाया जाएगा। बिहार में पहले ही सुपर डुपर हिट हो चुकी इस फिल्म आपन माटी आपन देश को लेकर निर्माता जय किशन और आशीष केडिया भी काफी खुश है। वो कहते हैं कि देश भक्ति वाली इस फिल्म के लिए दो अक्टूबर से बढ़िया दिन कोई हो ही नहीं सकता था इसलिए हमने इस फिल्म के रिलीज के लिए यही डेट फायनल किया है। इस फिल्म में देश भक्ति के एसे गाने है कि लोग रोमांच से भर जाएंगे। साथ ही कई रोमांटिक गाने भी है। तो चलिए हम भी तैयार है इस फिल्म आपन माटी आपन देश को देखने के लिए...
-- शशिकांत सिंह

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर