पृथ्वीराज के रोल में अक्षय कुमार जचे नहीं
शंकर मराठे - मुंबई ३ जून २०२२ - सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज तो पहले दिन ही बाक्स आफिस कमजोर रही. पृथ्वीराज के किरदार में अभिनेता अक्षय कुमार जच नहीं पाए.
वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार की इमेज तो एक्शन और हास्य कलाकार की है और इसलिए पृथ्वीराज के रोल में अक्षय फिट दिखाई नहीं दिए.
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखकर तो ऐसा लगता है कि नई बोटल में पुरानी शराब परोस दी हो.
Comments