चरित्र अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने ७४वां जन्मदिन मनाया

शंकर मराठे - मुंबई  ४ जून २०२२  - बॉलीवुड के वरिष्ठ व ख्यातनाम चरित्र अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने ७४वां जन्मदिन बॉलीवुड व इप्टा की मशहूर हस्तियों के साथ धूमधाम से मनाया।

अंजन श्रीवास्तव को बधाई देने पहुंचने वालों में रमेश तलवार, कुलदीप सिंह, अभिनेता राकेश बेदी, इंद्रजीत सचदेव, विकास रावत, लखनपाल, पृथ्वी, जी. डी. राठी, नीरज पांडे, रवि कुमार और  सीनियर जर्नलिस्ट अमित मिश्रा का नाम उल्लेखनीय है। इस अवसर पर इप्टा से जुड़े उनके साथी व शुभचिंतक भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बता दें कि ४० से अधिक नाटकों, कई दर्जन टेलीविजन धारावाहिकों तथा कई दर्जन फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के लाड़ले कलाकार बने अंजन श्रीवास्तव आज भी उसी ऊर्जा व जोश से मनोरंजन की तीनों विधाओं (फ़िल्म, टीवी, नाटक) में अभिनय करते हुए इतिहास रच रहे हैं। वे बहुत पहले से मुंबई के इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) से जुड़े रहे हैं। कई वर्षों तक वे इप्टा के उपाध्यक्ष भी रहे । थिएटर के अलावा उन्हें मराठी और हिंदी फिल्मों तथा सीरियलों की दुनिया में बेमिसाल चरित्र अभिनेता के रूप में जाना और पहचाना जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर