फिल्म‘सइयां अरब गइलें ना’ का first look out
First Look Out : जिस गाने ने खेसारी को बनाया स्टार , अब उस नाम से बनी फिल्म का हुआ फर्स्ट लुक आउट साल 2016 में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक गाना खूब वायरल हुआ था , जिसने सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के स्टारडम को तेजी से आगे बढ़ाया था। अब उसी गाने के नाम से एक फिल्म आ रही है , जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। गाने के बोल थे ‘ सइयां अरब गइलें ना ’, जिस पर अब फिल्म बनकर तैयार है। फिल्म ‘ सइयां अरब गइलें ना ’ का फर्स्ट लुक काफी व्यापक और भव्य है , जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की चिर परिचित जोड़ी नजर आ रही है। इनकी केमेस्ट्री के साथ अरब की ऊंची मीनारें पोस्टर की खूबसूरती को और भी निखारने वाली है। अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉ कॉम प्रस्तुत व टनाटन टॉकीज के एसोसिएशन से बनी फिल्म ‘ सइयां अरब गइलें ना ’ की शूटिंग दुबई , मुंबई और गुजरात के मनोरम लोकेशन पर हुई है। यह भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की पहली फिल्म है , जिसकी शूटिंग लार्ज स्केल पर दुबई में की गई है। यशी वीजन प्रोडक्शन की इस फिल्म से ...