रेखा की ग्लैमरस अदा

बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री रेखा का आकर्षक व्यक्तित्व आज भी लोगों को लुभाता है। 55 बरस की होने के बाद रेखा को फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां और उनके प्रशंसक ऐसी संपूर्ण अभिनेत्री कहते हैं, जिसमें अभिनय कला के सभी गुण मौजूद हैं।
इतना ही नहीं तो रेखा ने हाल में ही एक ग्लैमरस फोटो सेशन भी किया है, जिसमें उनका ग्लैमर तो ज्यादा ही उभरकर आया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर