साहित्य सत्कार समारोह, यात्रा ३०० में पिछले छह दिनों में 3 लाख लोग पहुंचे
मुंबई, ७
जनवरी, २०१६ - आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी
महाराज का आर्शीवाद लेने के लिए साहित्य सत्कार समारोह, यात्रा
३०० सायन स्थित सोमैया ग्राऊन्ड पर पिछले छह
दिनों में 3 लाख लोग पहुंचे।
इस समारोह में
विज्ञान और साहित्य की बातें कही गई। युवा पिढ़ी ने भारी मात्रा में उत्साह
दिखाया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से महाराष्ट्र की गोशालाओं को
जीवदया निमित ७६ लाख रुपए का अनुदान दिया है। गोहत्या को बचाने के लिए दिलीप बाबा
ने २०० गायों को बचाया है और अकोला में ८ बैल दान किए।
पिछले छह दिनों में आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी
महाराज का आर्शीवाद लेने के लिए देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री,
महाराष्ट्र), रमण सिंह
(मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़),
मोहन भागवत (प्रमुख, आरएसएस),
आनंदीबेन पटेल (मुख्यमंत्री, गुजरात),
आशीष शेलार, गोपाल शेट्टी, राज पुरोहित,
जिग्नेश हिरानी, कौशिक शहा और स्नेहल आंबेकर (मेयर, मुंबई) पहुंचे थे।
८ जनवरी को वुमन डे
मनाया जाएगा और इस अवसर पर ३०००० महिलाएं आने वाली है। ९ जनवरी को राजनाथ सिंह और
मुरारी बापू आएंगे। १० जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी
महाराज लिखित३०० वीं पुस्तक ‘मारू
भारत, सारूं भारत’ का लोकार्पण समारोह
होगा।
Comments