डबिंग में ‘क्रैजी लम्हे’



आर.एम.एन. एंटरटेन्मेंट कृत क्रैजी लम्हे की डबिंग एमिनेंट आई स्टूडियो में जोरों से चल रही है। मनीष पटेल और राकेश पटेल की इस मनोरंजक फिल्म के लेखक-निर्देशक दिलखुश ऋषिदेव है। इस फिल्म के सह-निर्माता मुकेश मिश्रा है। युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फनी फिल्म में गुरु-शिष्य परम्परा की खूबियों-खामियों पर प्रकाश डाला गया है। संगीत क्षेत्र में जो भी कुछ गलत हो रहा है, उसका पर्दाफाश कर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की अपनी भी की गई है। 

इस फिल्म की शूटिंग लगभग एक माह चली। मुंबई के अतिरिक्त गुजरात में सूरत और वडौदरा में भी शूटिंग की गई। क्रैजी लम्हे में चार गाने हैं और चारों कर्णप्रिय है जिसकी धुन अमित शरत त्रिवेदी ने बनाई है। जबकि इस फिल्म के गीतकार सुरेश राणा एवं नदीम अहमद हैं। इन गीतों के लिए डी.सी. डेविड ने नृत्य निर्देशन किया है और कैमरामैन हैं श्यामल चक्रवर्ती। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – अनिरुद्ध दवे, जॉय मुखर्जी, शालिनी पांडेय, पांडेय, शिक्षा मिश्रा, एग्नेस सोनकर, शिरीन परवीन, जीतन मुखी, जावेद हैदर।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर