केंद्र सरकार के एक आदेश से आ सकती है MTNL-BSNL के लैंडलाइन फोन में क्रांति
दरअसल, गौर करने वाली बात यह है कि विकिपीडिया में प्रकाशित
आंकडों (मई २०१२) के मुताबिक भारत देश की आबादी १२२ करोड़ से ज्यादा है। साथ ही
अपने देश में सेल फोन की संख्या ९२९.३७ मिलियन और लैडलाइन फोन की संख्या ३१.५३
मिलियन है यानि सेल फोन के मुकाबले लैडलाइन फोन की संख्या बहुत ही कम है। अब तो हर
घर में भले ही लैंडलाइन फोन न हो, परंतु दो-चार मोबाइल फोन अवश्य देखने को मिलते है।
अगर सरकार सिर्फ केंद्र और राज्य के सभी सरकारी विभागों में
काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उनके घर में लैंडलाइन फोन होना आवश्यक करती है, तो निश्चित रुप से अपने
देश में MTNL-BSNL के लैंडलाइन फोन की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और इसी तरह
लैंडलाइन फोन में क्रांति लाने के लिए एक उचित कदम उठाया जा सकता है।
इससे
MTNL-BSNL कंपनी के हर
सदस्य को फायदा होगा और अपने देश में रोजगार भी बढ़ेगा।
* This simply suggestion to Kendra Sarkar
Link of Video –
Comments