बॉलीवुड की दुनिया में आया रिमेक फिल्मों का जमाना

बॉलीवुड की दुनिया में एक बार फिर से रिमेक फिल्में बनाने का सिलसिला शुरु गया है। दरअसल, गौर करने वाली बात यह है कि इस समय बॉलीवुड में नई कहानियों की शॉर्टेज चल रही है। इसी वजह से निर्माता-निर्देशक पुरानी सुपरहिट फिल्मों की स्टोरी में थोड़ा-सा बदलाव करके और सुपरहिट गानों के साथ फिल्में बनाना पसंद कर रहे है। इसी की तर्ज पर ७० के दशक की जितेंद्र-श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला का भी रिमेक बन गया है और इस रिमेक फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना ने लाजवाब अभिनय किया है। यह तो इस फिल्म के गानों की झलक देखने से पता चल रहा है। अब यह फिल्म २९ मार्च को रिलीज भी हो रही है। फिलहाल इस फिल्म के गाने सभी चैनलों पर धूमधडाके के साथ दिखाए जा रहे है और दर्शक घर बैठे इसका आनंद उठा रहे है। यानी यह फिल्म तो सुपरहिट होनी तय है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है।
इतना ही नहीं तो अब यह भी सुनने में आ रहा है कि निर्देशक रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म सीता और गीता का भी रिमेक बनने जा रहा है और इस फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल वाला किरदार कैटरीना कैफ निभाने वाली है।
Thanks
News Research
Producer - Shankar Marathe / Anchor – Suraj Marathe
Mobile – 92229 63188 Email – Shankar.marathe23@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर