शिवाजा महाराज के जीवन पर एनिमेशन फिल्म प्रभो शिवाजी राजा


महाराष्ट्र राज्य के आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पहली एनिमेशन फिल्म प्रभो शिवाजी राजा बनकर तैयार है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी, मराठी और अंग्रेजी इन तीनों भाषाओं में बनी है। यानी अब शिवाजी महाराज की यह एनिमेशन फिल्म भारत देश के साथ अन्य देशों के सिने प्रेमी भी देख सकते है और शिवाजी महाराज का इतिहास जान सकते है। समीर मुले ने फिल्म की कथा लिखी है। पटकथा और संवाद के साथ डायरेक्शन किया है निलेश मुले ने। फिल्म के संगीतकार भरत बलवल्ली और गायक शंकर महादेवन व स्वप्नील बांदोडकर है। इस एनिमेशन फिल्म के लिए करीबन ३ लाख चित्र बनाए गए है। यह एनिमेशन फिल्म बच्चों के साथ उनके माता-पिता और गुरुजनों को भी खूब पसंद आएगी।

http://www.youtube.com/watch?v=zyqugNrrH5w&feature=youtu.be


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर