एक नगरवधू के विलक्षण प्रतिभा का दर्शन कराएगी - यू नो आम्रपाली
वैशाली की नगरवधू आम्रपाली की जब भी चर्चा होती है, आंखों में वैजयंती माला कौंधने लगती है। मन के मंच पर हेमा मालिनी का आम्रपाली रुप थिरकने लगता है। लेकिन अब निर्देशक अतुल के गर्ग लेकर आ रहे हैं एक नई आम्रपाली, जिसे आप सचमुच संपूर्ण रुप में हीं जानते हैं। संभवता इसी कारण अतुल ने फिल्म का नाम रखा है - यू नो आम्रपाली। एटर्नल फिल्मस के बैनर तले बन रही यह श्रृंगार रस में रची बसी एतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म कई मायनों में अलग, अनूठी व विशिष्ट होगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और आम्रपाली की भूमिका विमला रमण करेंगी। फिल्म के लेखक तेजपाल सिंह धामा है और संगीतकार प्रीतम है। अगस्त माह में फिल्म की शूटिंग जोधपुर और हैदराबाद के विभिन्न लोकेशन पर होगी।
Comments