राज कपूर की ग्लैमरस अभिनेत्रियां
निर्माता-निर्देशक-अभिनेता स्व.राज कपूर की फिल्मों में तो दर्शकों को ग्लैमरस हीरोइनों का जलवा किसी-न-किसी बहाने अवश्य देखने को मिलता था। राज कपूर की फिल्मों की यही खासियत थी कि वह अपनी फिल्म की हीरोइन के ऊपर एक-दो ग्लैमरस और हॉट शॉट जरूर शूट करते थे, इसलिए तो उनकी फिल्म की हीरोइन रातों-रात सुपर-डुपर हिट हो जाती थी, वैसे तो आग, नर्गिस, बरसात, मेरा नाम जोकर, आवारा, श्री ४२० आदि फिल्मों के जरिए हीरोइन्स का जलवा तो दर्शकों को देखने को मिला ही होगा।
Comments