ग्लैमरस जोडी ट्विंकल पटेल और गश्मीर महाजनी

निर्मिता-निर्देशक सोम शेखर की नई फिल्म मुस्कुराके देख जरा इस हफ्ते १६ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में ट्विंकल पटेल और गश्मीर महाजनी यह युवा और ग्लैमरस जोड़ी एंट्री ले रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के मौके पर इस न्यूकमर जोडी से बातचीत हुई।
ट्विंकल - क्या बॉलीवुड में आने की कोई प्लानिंग थी ?- सच कहूं तो मैंने सपने भी कभी सोचा नहीं था कि मैं बतौर एक्ट्रैस किसी फिल्म में काम कर सकती हूं। वैसे मैंने किसी एक्टींग स्कूल से ट्रेनिंग नहीं ली है और न ही किसी तरह का डान्स सीखा है। मेरा फिल्म में आना एक इत्तेफाक है।
गश्मीर - हिंदी फिल्म से शुरुआत करने की कोई खास वजह... ?- मैंने पिछले १४-१५ साल से रंगमंच से जुड़ा हुआ हूं और कई नाटकों में काम भी किया है। मुझे बॉलीवुड में एंट्री लेनी थी और इस फिल्म की कहानी व कैरेक्टर पसंद आया और मैंने काम करने के लिए रजामंदी दे दी।
ट्विंकल - मुस्कुराके देख जरा में किस तरह का कैरेक्टर निभाया है ?- मैंने इस फिल्म में प्रिती का चुलबुला किरदार निभाया है, जो पैसे वाले बाप की बेटी है, जिसे मौजमस्ती के साथ रहने की आदत है और एक परी की तरह जीने में विश्वास रखती है, जिसकी जिंदगी में एक राजकुमार आता है और फिर शुरु होती है प्रेम कहानी, जिसमें बहुत ट्विस्ट है, जो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। इसलिए यह प्यारभरी फिल्म जरुर देखें।
गश्मीर - इस फिल्म में विवेक के रोल की खासियत क्या है ?- इस फिल्म में मैंने विवेक का किरदार निभाया है, जिसका स्वभाव काफी सीधा-सादा है। दूसरों के सुख-दुख समझकर सिचुएशन हैंडल करता है। प्रिति के साथ प्यार करता है और उसे प्यार का मतलब क्या है, यह भी समझाता है। यह फिल्म तो आज की युवा पिढ़ी को एक बार जरुर देखनी चाहिए।
इस फिल्म की यूएसपी क्या है ?ट्विंकल - फिल्म मुस्कुराके देख जरा की खासियत यही है कि यह फिल्म हर किसी को पसंद आएगी, क्योंकि इसमें सबकुछ है।
गश्मीर - फिल्म की यूएसपी के बारे में एक लाइन में कहना मुश्किल है, लेकिन इस फिल्म का रोमांटिक एहसास तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। इसलिए यह फिल्म जरुर देखें।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर