अंजलि श्रीवास्तव का जलवा


आजकल अंजलि श्रीवास्तव का जलवा शबाब पर है। इन दिनों अंजलि भोजपुरी फिल्म कहूं त$ दिल में बा की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें उनके साथ एक नवोदित नौजवान आदित्य कश्यप हीरो है। अंजलि आदित्य पर कुछ रोमांटिक गाने फिल्माए जा रहे है। इलाहाबादी कन्या अंजलि श्रीवास्तव कहती है  -- जब मैं पहली बार भोजपुरी फिल्म कर रही थी, तो तरह-तरह की बातें बताई जा रही थी कि भोजपुरी फिल्में और भोजपुरियां माहौल ऐसा होता है, वैसा होता है। लेकिन मुझे तो सबकुछ अच्छा और रोचक लगा। इस फिल्म उद्योग के लोग भी बड़े सहयोगी है। यहां स्मरण करा दें, अंजलि श्रीवास्तव की पहली भोजपुरी फिल्म थी गईल भईसिया पानी में जिसमें पवन सिंह नायक थे। इसके बाद तो अंजलि को लगातार फिल्मेंम मिलती रही। मंजुल ठाकूर द्वारा निर्देशित लहु के दो रंग और कच्चे धागे में अंजलि श्रीवास्तव ने प्रशंसनीय अभिनय किया है।
इन दोनों में ही खंसारीलाल यादव हीरो थे। फिर दिनेश यादव के निर्देशन में बनी – दीवानगी हद से में अंजलि ने राकेश मिश्रा के साथ काम किया। किशोर महतो की फिल्म हमके दारु नाही मेहरारु चाही में भी अंजलि ने काम किया है। लेकि, अभी अंजलि का ध्यान जयपाल की फिल्म पर है – कहूं त$ दिल में बा पर। अब अंजलि के दिल में सचमुच है कि नहीं, यह तो हम नहीं बता सकते, पर जिस तरह शूटिंग में समर्पित भाव से लगी है, उससे इतना बस तय है कि उनके दिल में फिल्मों को लेकर तन्मयता है और यही बात एक सच्चे कलाकार को आगे ले जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर