बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया के सिने फोटोग्राफर - दयानंद सोंडे

फोटोग्राफी करना एक अलग ही कला है और इस ग्लैमर दुनिया में सैंकड़ों फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का जलवा हर रोज दिखाते हैं। इसी सिलसिले में सिने फोटोग्राफर दयानंद सोंडे से बातचीत की।
दयानंद सोंडे के मुताबिक मैं इस क्षेत्र में पिछले ३ सालों से काम कर रहा हूं और काम करते वक्त अच्छे-बुरे अनुभव भी आए हैं, लेकिन काम करना है तो सबकुछ सहना पड़ता है, क्योंकि अच्छा काम करने के बाद ही मेहनत का फल भी मीठा ही मिलता है और इसी उम्मीद में काम कर रहा हूं। अब तक दयानंद सोंडे के फोटो दैनिक महासत्ता, मुक्तागिरी-सातारा, कर्मयोगी, धारावी टाइम्स जैसे अखबारों में छप चुके हैं।
दयानंद सोंडे ने मकरंद अनासपुरे, दिपाली सैय्यद, भरत जाधव, सिद्धार्थ जाधव, संजय नार्वेकर, क्रांति रेडकर, प्रिया बेर्डे, सयाजी शिंदे, नागेश भोसले, मिलिंद गवळी और तृप्ति भोईर के लिए स्पेशल फोटोग्राफी भी की है।
वैसे तो फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का सही जलवा शूटिंग के सेट पर दिखाते हैं और एसे वक्त पर कई कलाकार फोटो देने में नखरे भी करते हैं, लेकिन फोटोग्राफर काफी चालाखी से अपना काम निकाल ही लेते हैं। साथ ही दयानंद सोंडे मराठी फिल्मों के जाने-माने पीआरओ गणेश गारगोटे की पीआर फर्म मिडिया वन के लिए नियमित रुप से काम कर रहे हैं।
फिल्मी क्षेत्र में काम करके दयानंद का काफी अच्छा अनुभव आया है। इतना ही नहीं तो दयानंद ने शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे भी स्पेशल फोटोग्राफी एक साउथ के प्रोगाम के सिलसिले में की है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर