बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया के सिने फोटोग्राफर - रमाकांत मुंडे
सच कहें तो बॉलीवुड की ग्लैमरस फिल्मों की फोटोग्राफी करना एक अलग ही कला है और इस ग्लैमर दुनिया में सैंकड़ों फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का जलवा हर रोज दिखाते हैं। इसी सिलसिले में सिने फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे से बातचीत की।
रमाकांत मुंडे हैं कि मैं इस क्षेत्र में पिछले १० सालों से काम कर रहा हूं और काम करते वक्त अच्छे-बुरे अनुभव भी आए हैं, लेकिन काम करना है तो सबकुछ सहना पड़ता है, क्योंकि अच्छा काम करने के बाद ही मेहनत का फल भी मीठा ही मिलता है और इसी उम्मीद में काम कर रहा हूं।
अब तक रमाकांत मुंडे के फोटो फिल्मसीटी, कंप्लीट बॉलीवुड, हैलो सिनेमा, किंग स्टार, सिने ब्लिज, मायापुरी जैसे फिल्मी मैग्जीन में छप चुके हैं।
रमाकांत मुंडे ने जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, माधुरी दीक्षित, जुहू चावला, गोविंदा, ऊर्मिला,रवीना, तब्बू, महिमा चौधरी, सनी देओल, संजय दत्त,अमिताभ बच्चन के लिए स्पेशल फोटोग्राफी भी की है। वैसे तो फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का सही जलवा शूटिंग के सेट पर दिखाते हैं और एसे वक्त पर कई कलाकार फोटो देने में नखरे भी करते हैं, लेकिन फोटोग्राफर काफी चालाखी से अपना काम निकाल ही लेते हैं।
इसके अलावा रमाकांत मुंडे ने एतबार, मेरे बीवी का जवाब नहीं, सरहदपार, इन्साफ द जस्टिस, चैम्पियन, कोई मिल गया आदि फिल्मों में किरदार निभाए हैं। साथ ही कई सीरियल्स में रोल निभाए हैं।
Comments