इंटरव्यू ऋषिता भट्ट
अब तक कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अभिनेत्री ऋषिता भट्ट ने मराठी फिल्म मणी मंगलसूत्र में काम किया है। हाल ही में इस फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई स्थित प्रभादेवी - कोहिनूर होटेल में संपन्न हुई। इस मौके पर ऋषिता से बातचीत हुई। पेश हैं मुख्य अंश --
आप मराठी फिल्म में काम करने के लिए कैसी राजी हो गई ?
-- सच कहें तो इस फिल्म की निर्देशिका गौरी सरवटे को मेरे ऊपर इतना विश्वास था कि मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई। साथ ही फिल्म की कहानी सत्या घटना पर आधारित है। इसमें मैंने दो तरह के किरदार निभाए है, यह मेरे लिए एक चैलेंज ही था, जो मैंने चैलेंज के साथ निभाया है।
पहली बार मराठी फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
-- बहुत ही बढिया। मैंने इस फिल्म में काम करने मराठी संस्कृति का आनंद उठाया है, जो मुझे कभी भी नहीं मिल सकता था।
फिल्म मणी मंगलसूत्र की खासियत क्या है ?
एक लाइन में कहना है तो इस फिल्म के टाइटल में ही इसकी कहानी छिपी है, जो बतासे समझ में नहीं आएगी, इसलिए यह फिल्म जरुर देखे। साथ ही यह फिल्म मराठी और अंग्रेजी भाषा में बनी है, जो विदेशों में भी रिलीज होगी।
Comments