चौदावां यूनिसेक्स सलून और स्पा शिवास

बॉलीवुड के जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम के भंडारी ने ठाणे में अपना
चौदावां यूनिसेक्स सलून और स्पा शिवास खोला
शिवराम के भंडारी पिछले कई साल से मुम्बई में हेयर स्टाइलिस्ट हैं। इन्हें ढेर सारे अवार्ड मिले हैं। इन्हें बॉलीवुड में सभी कलाकार जानते हैं। हाल ही में शिवराम के भंडारी के ठाणे के नौपाडा में यूनिसेक्स सलून और स्पा का उद्धघाटन ठाणे की महापौर मिनाक्षी शिंदे के हाथों किया गया। काम की शुरुआत पूजा से की। शिवराम अपनी पत्नी अनुश्री के साथ पूजा में बैठे। बाद में माँ गुलाबी भंडारी का आशिर्वाद लेकर स्टोर की ओपनिंग की।

इस अवसर पर ठाणे की महापौर मिनाक्षी शिंदे ने बॉलीवुड के जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम के भंडारी को ठाणे में अपना चौदावां यूनिसेक्स सलून और स्पा शिवास खोलने के लिए ढेर सारी बढ़ाई दी। महापौर मिनाक्षी शिंदे ने कहा कि ठाणे की जनता के लिए यह बहुत ही खुशी का बात है और उन्हें इससे अच्छी सेवाएं मिल जाएगी। फैशन की दुनिया में ठाणे वासियों को दूर जाने की जरुरत नहीं है और उन्हें अब ठाणे में ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

बॉलीवुड के जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम के भंडारी ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे पहले मैंने मुलुंड में यूनिसेक्स सलून और स्पा खोला था और अब ठाणे के नौपाडा में अपना चौदावां यूनिसेक्स सलून और स्पा शिवास खोला है, जिससे ठाणे वासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही भविष्य में मुंबई नगरी में और भी शाखाएं ओपन की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे