अंजलि श्रीवास्तव का जलवा
आजकल अंजलि श्रीवास्तव का जलवा शबाब पर है। इन दिनों अंजलि भोजपुरी फिल्म ‘ कहूं त $ दिल में बा ’ की शूटिंग में व्यस्त है , जिसमें उनके साथ एक नवोदित नौजवान आदित्य कश्यप हीरो है। अंजलि आदित्य पर कुछ रोमांटिक गाने फिल्माए जा रहे है। इलाहाबादी कन्या अंजलि श्रीवास्तव कहती है -- जब मैं पहली बार भोजपुरी फिल्म कर रही थी , तो तरह-तरह की बातें बताई जा रही थी कि भोजपुरी फिल्में और भोजपुरियां माहौल ऐसा होता है , वैसा होता है। लेकिन मुझे तो सबकुछ अच्छा और रोचक लगा। इस फिल्म उद्योग के लोग भी बड़े सहयोगी है। यहां स्मरण करा दें , अंजलि श्रीवास्तव की पहली भोजपुरी फिल्म थी ‘ गईल भईसिया पानी में ’ जिसमें पवन सिंह नायक थे। इसके बाद तो अंजलि को लगातार फिल्मेंम मिलती रही। मंजुल ठाकूर द्वारा निर्देशित ‘ लहु के दो रंग ’ और ‘ कच्चे धागे ’ में अंजलि श्रीवास्तव ने प्रशंसनीय अभिनय किया है। इन दोनों में ही खंसारीलाल यादव हीरो थे। फिर दिनेश यादव के निर्देशन में बनी – ‘ दीवानगी हद से ’ में अंजलि ने राकेश मिश्रा के साथ काम किया। किशोर महतो की फिल्म ‘ हमके दारु नाही मेहरारु चाही ’ में भी अंजलि ...