इंडियन प्रेमाचा लफड़ा पहली मराठी फिल्म है जिसकी शूटिंग कच्छ के रण में हुई है
मराठी फिल्म इंडस्ट्री आजकल नए नए कमाल कर रहे हैं। सलमान खान ,रितेश देशमुख और अजय देवगन जैसे हिंदी फिल्म जगत के जानेमाने कलाकार बना रहे हैं और काम भी कर रहे हैं। ऐसे में मोहनलाल पुरोहित और मुश्ताक अली ने एम आर पी के बैनर तले पहली फिल्म मराठी में बनाई जिसका नाम इंडियन प्रेमाचा लफड़ा रखा। कमाल की बात ये है मोहनलाल और मुश्ताक दोनों ही मराठी नहीं हैं पर उन्हें सबकुछ महाराष्ट्र से इसलिए उन्होंने मराठी फिल्म से अपना फ़िल्मी शुरू किया।
इंडियन प्रेमाचा लफड़ा पहली मराठी फिल्म है जिसकी शूटिंग गुजरात के रण में हुई है जहाँ सिर्फ बड़ी हिंदी फिल्म की ही शूटिंग हुई है। गीत के बोल हैं फुल सुंदरी जिसे मिस हेरिटेज शितल उपारे और स्वप्निल जोशी पे फिल्माया गया है। गीत को कोरियोग्राफ किया है सुजीत ने जिसने हिंदी फिल्म एक विलेन का सुपरहिट गाना तेरी गलियां शूट किया था।
निर्माता ने मराठी फिल्म होते हुए भी कोई कसार नहीं छोड़ी है। मोहनलाल और मुश्ताक बताया की गाना कमाल हुआ है और हमें पूरा विश्वास है की गाना सभी को बहुत पसंद आएगा।
फिल्म के निर्देशक दीपक कदम कहते हैं की इंडियन प्रेमाचा लफड़ा एक ऐसे रिश्तों की कहानी है जिसका कोई नाम नहीं होता है। फिल्म में इमोशन ,प्यार ,अफ़ेक्शन ,ड्रामा और कॉमेडी है।
फिल्म के मुख्य
कलाकार शीतल उपारे, स्वप्निल जोशी
ज्यूनियर, संतोष मयेकर,
विजय पाटकर, विजय कदम,
सिया पाटील, सुनील तावडे,
ऊषा साटम, लेखा राणे है। गायक
आदर्श शिंदे, बेला शिंदे,
मित, श्रुती राणे, स्वप्निल
बांदोडकर, विक्रांत भारती और संगीत दिया है आशिष डोनाल्ड ने।
Comments