दृष्टि धामी अब 'मधुबाला' के अवतार में
मधुबाला का करैक्टर - मधु सीधीसी लड़की हैं। फैमिली ही उसके लिए सब कुछ है। मधु अपने लुक्स को लेकर भी कॉन्शस नहीं। फैशन-मेकअप नहीं करती। एवरेज स्टूडेंट है, लेकिन बेहद हार्डवर्किंग। उसने अपनी लाइफ एडवांस में प्लान कर रखी है। पहले पैसे जमा करना और फिर शादी करके घर बसाना, उसका सपना है। लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और ही सोच हुआ है। न चाहते हुए भी वह स्टार बन जाती है। यही स्टोरी को इंटरेस्टिंग बनाता है।
मधुबाला के लिए तैयारी - मैंने इस रोल के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज थोड़ासा बदला है और थोडीसी बोलचाल की भाषा भी बदली है।हॉबीज -फिल्में देखना पसंद है और इंग्लिश मूवीज देखती हूं। एक्शन , थ्रिलर , सीरियस और कॉमेडी हर तरह की फिल्में लगन से देखती हूं।
पसंदीदा अभिनेता-अभिनेत्री - रितिक रोशन, करीना कपूर
Comments