'सजनी पुकारे गंगा किनारेÓ से सुजीत श्रीवास्तव की फिल्मी पारी प्रारंभ
मंच के चर्चित कलाकार सुजीत श्रीवास्तव को भी फिल्मों में आने का पासपोर्ट मिल गया है। बस शूटिंग की तिथि तय होते ही वीजा भी बन जाएगा। और यह सब कर रहे हैं निर्माता-निर्देशक विजय नारायण चौहान अपनी फिल्म सजनी पुकारे गंगा किनारे के लिए। माधवी मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सुजीत श्रीवास्तव की सजनी बन रही हैं कल्पना शाह। इसी गर्मी की छुट्टियों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होगी। मंच पर नाटक के साथ म्युजिकल प्रोग्राम करते-करते सुजीत ने अपना एक दर्शक वर्ग बना रखा है। एक बार इनके प्रोग्राम में आऊटडोर की शूटिंग से फुर्सत पाये दिनेशलाल यादव (निरहुआ) पहुंच गये। दिनेश न सिर्फ प्रभावित हुए बल्कि वैसे नृत्य करने के लिए मचल गए, ललचने लगे और उन्होंने आगे अपनी किसी फिल्म में सुजीत को साथ लेने का वचन भी दे दिया। अब ये फिल्मी वचन भले न पूरा हो मगर सुजीत श्रीवास्तव सोलो हीरो बन गए। उनकी सजनी गंगा किनारे खड़ी है और पुकार रही है! बधाई सुजीत!
Comments