अंधेरी के चित्रकूट स्टूडियो में आग लग गई
Shankar Marathe, Mumbai - 29th July, 2022 - मुंबई, अंधेरी पश्चिम के चित्रकूट स्टूडियो में बने दो फिल्मों के सेटों पर शुक्रवार को आग लग गई । ये सेट थे राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म का सेट और फिल्मकार लवरंजन की अनाम फिल्म का सेट। आग लगने की इस घटना से एक लाईटमैन मामूली रुप से जख्मी हुआ है। इन दोनो ही सेटों पर प्री लाईटिंग का काम चल रहा था
Comments