इंडियन प्रेमाचा लफड़ा की नायिका शीतल उपारे

शीतल उपारे मिस हेरिटेज इंटरनेशनल इंडिया अपनी शुरुआत मराठी फिल्म इंडियन
प्रेमाचा लफड़ा आई पी एल से शुरू करनेवाली हैं

आजतक जितने भी मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड, मिस अर्थ और न जाने क्या क्या सभी ने अपनी फ़िल्मी शुरुआत हिंदी फिल्म से की है पर विदर्भ की रहनेवाली मिस हेरिटेज इंटरनेशनल इंडिया २०१४ शीतल उपारे मराठी फिल्म इंडियन प्रेमाचा लफड़ा से अपनी शुरुआत करेंगी। 

शीतल पहले नागपुर में रहती थी बाद में सिंगापुर चली सिंगापुर एयरलाइन्स में काम करने लगी। बाद में इंडिया आकर ब्यूटी प्रतियोगता में भाग लिया और जीत गई। शीतल इस साल होनेवाले इंटरनेशनल फिनाले के लिए नेपाल जाएगी जहां वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

आई पी एल में प्यार, इमोशन, अफेक्शन, ड्रामा और कॉमेडी है। फिल्म का निर्माण किया है मोहनलाल पुरोहित ने और एसोसिएट निर्माता मुश्ताक अली, निर्देशक हैं दीपक कदम, संगीत दिया है आशीष डोनाल्ड ने।

फिल्म के कलाकार हैं स्वप्निल जोशी जूनियर जो शीतल के अपोजिट रहे हैं, विजय पाटकर, संतोष मयेकर, कदम, सुनील तावड़े, क्षितिजा गोसालकर और सिया पाटिल। फिल्म १२ दिसंबर को महाराष्ट्र में रिलीज होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर