डेंगू का शिकार हुए मराठी फिल्म आयपीएल के निर्देशक दीपक कदम
मराठी फिल्म के जानेमाने निर्देशक दिपक कदम जिन्हे कई अवार्ड मिल
चूके है और उनकी नई फिल्म इंडियन प्रेमाचा लफड़ा (आयपीएल)
आनेवाली है, इन्हे डेंगू हो गया है।
दिपक जुहू के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में
भर्ती हैं।
वैसे, दीपक जुहू तारा रोड
पे रहते हैं और ऑफिस अंधेरी में है।
इन्हे मिलने फिल्म के निर्माता मोहन
पुरोहित, मुश्ताक़ अली, संगीतकार आशीष डोनाल्ड और हीरोइन शीतल उपारे, जो मिस
हेरिटेज भी हैं आए।
हम इनकी जल्दी तबियत
ठीक हो ये कामना करते हैं, क्यूंकि
१५ नवंबर को इनकी नई फिल्म आई पी एल का
संगीत रिलीज़ होना है।
Comments