योगेश लखानी के दूसरे ब्राइट अवार्ड पर फिल्मी सितारों का मेला



निर्माता योगेश लखानी जो ब्राइट के मालिक हैं, इन्होने अपना दूसरा ब्राइट अवार्ड अँधेरी के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में किया। जहां पर कई फ़िल्मी हस्तिया आयीं।
 
ह्रितिक रोशन, रणबीर कपूर, शरमन जोशी, शेखर सुमन, अनुपम खेर, दीप्ति नवल , गणेश आचार्य, साउथ की तनीषा सिंह, मारिसा वर्मा, पूनम पाण्डेय और कई जानेमाने लोग पार्टी में आए। 

शबाब साबरी, संचिति सकट, संचारी बोस, टीना घई , मीका, दिलबाग़ सिंह, अंकित तिवारी, आकृति ककर और फिल्म गेम पैसा लड़की , कबाब में हड्डी के कलाकारों ने धमाल का परफॉरमेंस किया। मनीष पॉल और सिद्धार्थ कानन ने कमाल की एंकरिंग की। 

योगेश लखानी ने अपना जन्मदिन, कंपनी के ३४ साल पूरे होने और दूसरा अवार्ड के साथ मनाया। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर