मेरी वाईफ की पर्सनल लाईफ की संगीतमय शुरुआत



आयुषी फिल्म्स कॉरपोरेशन हाउस के बैनर तले नई हिंदी फिल्म मेरी वाईफ की पर्सनल लाईफ की संगीतमय शुरुआत गोरेगांव स्थित कृष्णा स्टुडिओ में गायक उदीत नारायण और साधना सरगम के स्वर में गाए मधुर गीत से हुई। फिल्म के लेखक-निर्देशक राजेश पांडे है। संगीतकार राम शंकर है। फिल्म के निर्माता रश्मी समीर राठोड, संजय गुप्ता व हेमंत जोशी है। गीतकार सीमा निरनकरी है।
 
फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए निर्देशक राजेश पांडे बताया कि फिल्म तो समाज का आयना होता है और इसी आयने के तहत इस फिल्म दो लड़की-लड़के की कहानी दिखाने का प्रयास किया गया है। वैसे तो इस फिल्म में दो लड़कियां है। एक आधुनिक यानी मॉडर्न स्टाइल की है तो दूसरी गांव की है और इन दोनों लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म के टाइटल के लिहाज से यह सिनेमा थोड़ासा बोल्ड जरुर है, लेकिन उतना ही मनोरंजक है। 

फिल्म में कुल मिलाकर छह गाने है, जिसमें एक आइटम नंबर भी है। फिल्म की शूटिंग दिवाली के बाद शुरु होगी। हिमाचल, लखनऊ में शूटिंग होगी। फिलहाल कलाकारों का चयन चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर