भजनों की आवाज हैं अनूप जलोटा

भजनों की आवाज हैं अनूप जलोटा एक समय था, जब भजनों को हरि ओम शरण ने पहचान दी, लेकिन वक्तने करवट ली और भक्तिसंगीत के फलक पर अनूप जलोटा का नाम इस तरह छा गया। मानों वो भजन का पर्यायवाची शब्द हों।

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, रंग दे चुनरिया ओ श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, राम नाम रस भीगी चदरिया झीनी ने झीनी और जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम सहित दर्जनों भजन ऐसे हैं जो बरसों से लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगवा रहे हैं।

अपने तीस वर्ष के सांगीतिक सफर में अनूप जलोटा ने अब तक 200 से अधिक एलबम और विश्व के 5 महाद्वीपों के 300 से अधिक शहरों में करीब 5000 मंचीय प्रस्तुतियों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। यह उनकी भक्ति रचनाओं का ही प्रभाव है कि वे अब भजनों का पर्याय बन चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर