महिलाओं के हक्क में है बालिका वधू

कलर चैनल पर सुपरहिट धारावाहिक बालिका वधू के जल्द ही 1000 एपिसोड पूरे होने जा रहे है। साथ ही 8 मई को प्रसारित एपिसोड में सही मायने में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई दिखाई गई है। इस धारावाहिक में दिखाया गया कि जगत अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर सकता है और जब आनंदी उससे तलाक लेना चाहता है तो उनके घर वालों से सौदा करता है। यह बात जब आनंदी को समझती है तो वह इसके खिलाफ जगत के गाल पर जोर से आवाज उठाती है और कहती है कि अगर तूने कल कोर्ट में आकर तलाक के कागजात पर साईन नहीं किया तो मैं भी तुम्हारे खिलाफ पहली पत्नी होते हुए दूसरी शादी की ऐसा मुकादमा दायर कर सकती है। यह बात सुनकर तो जगत को पसीना आया था।

दर्शकों के मुताबिक सही मायने में इस धारावाहिक में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लढ़ी है। इसीलिए तो पिछले तीन सालों से दर्शक इस धारावाहिक को काफी पसंद कर रहे है।



Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर