जॉन का भाव २० करोड़ रुपए
बॉलीवुड़ की दुनिया में कुछ भी संभव है, क्योंकि असंभव कुछ भी
नहीं है। अब देखिए, न बॉलीवुड़ के हैंडसम स्टार जॉन अब्राहम का फिल्मों में काम करने का भाव
इतना बढ़ चुका है कि यह रेट सुनकर तो फिल्म निर्माता भी मुंह में उंगली डाले बिना नहीं
पाते।
बॉलीवुड़ की सूत्रों के अनुसार फिल्म हेरा-फेरी के
निर्माता अब हेरा फेरी -३ बना रहे है और इसमें सुनील शेट्टी और परेश रावल को लिया है
और निर्माता-निर्देशक जॉन अब्राहम को लेना चाहते है। लेकिन जॉन ने फिल्म हेराफेरी-३
में काम करना दाम २० करोड़ रुपए बता दिया।
Comments