अनूप जलोटा बन गए सत्य सांई बाबा
वैसे देखा जाए तो अनूप जलोटा शुरू से ही सत्य सांई बाबा के भक्त थे और अक्सर उनके आश्रम में गाने के लिए जाया करता था। सत्य सांई के चले जाने के बाद विक्की खन्ना ने उन पर फिल्म बनाने की योजना बनाई। तब विक्की ने अनूप जी को गानों की रिकॉर्डिग के लिए बुलाया। रिकॉर्डिग के बाद अनूप जी ने विक्की से पूछा कि फिल्म में सत्य सांई की भूमिका कौन कर रहा है, तो उन्होंने बताया कि मकरंद देशपांडे से बात चल रही है। अनूप जी ने मकरंद को रिजेक्ट करते हुए विक्की से अपनी तरफ देखने के लिए जैसे ही कहा विक्की ने तुरंत ही मेरे कहने का अर्थ भांप लिया और बोले वाकई आपका चेहरा इस फिल्म में सांई की भूमिका के लिए फिट रहेगा। अब तक इस फिल्म की साठ फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में जैकी श्राफ भी काम कर रहे हैं।