किरण बेदी कि भूमिका में अब जया भट्टाचार्य
आपको बता दें की धारावाहिक कोई तो हो अर्धनारीश्वर महान साहित्यकार डॉ विष्णु प्रभाकर के उपन्यास कोई तो..... और अर्धनारीश्वर पर आधारित है
फिल्म जगत की महान संवाद लेखिका डॉ अचला नागर के पुत्र सिद्धार्थ नागर ,जिन्होंने अब तक तक़रीबन ६० धारावाहिकों का निर्देशन किया होगा इस धारावाहिक को अपने जीवन का श्रेष्ठ धारावाहिक मानते हैं.ऐसा इसलिए की ये धारावाहिक साहित्य पर आधारित है .और साथ ही इस धारावाहिक की कहानी बहुत ही रोमांचकारी है जिसे निर्देशित करने में उन्हें काफी मज़ा आ रहा है . जया भट्टचार्य के पुलिस ऑफिसर की भूमिका के सन्दर्भ में कहते हैं की इस चरित्र का मूड भी किरण बेदी के व्यक्तिगत मूड से मिलता -जुलता है ,जो न्याय पसंद है और लोगों को इंसाफ दिलाने की जी तोड़ कोशिश करती है .इसलिए हमने इसे किरण बेदी से रिलेट किया है .सिद्धार्थ कहते हैं की ये धारावाहिक दूरदर्शन के १२ बजे के स्लोट में सबसे अधिक रेवेन्यु देने वाला धारावाहिक साबित हुआ है .और यही कारन है की दूरदर्शन ने इसे अब २.३० बजे प्रसारित करने का फैसला किया है
प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का निर्माण पालीवाल पिक्चर के बैनर तले मीणा पालीवाल कर रही हैं .इस धारावाहिक के अन्य कलाकार है आम्रपाली ,राजू खेर , फरीदा दादी ,अमिता नांगिया ,व् अन्य .इस धारावाहिक में संगीत दिया है जाने माने गायक और संगीत निर्देशक भूपेंद्र ने .
Comments