प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की जुगलबंदी

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन का एक बार सिक्वेल बन चुका है और अब फरहान अख्तर फिल्म डॉन के सिक्वेल पार्ट २ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट में लारा दत्ता को लिया है। साथ ही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम किरदार अदा कर रही है।
दर्शकों को फिल्म अंदाज के बाद इन दोनों बालाओं की जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है। अब यह जुगलबंदी कितनी ग्लैमरस हो सकती है। यह तो देखने वाली बात है, लेकिन यह दोनों बालाएं भी उतनी ही सेक्सी और मदमस्त अदाकारा है। यह बताने की जरुरत नहीं है। दर्शक भी भलाभांति जानते हैं। तो फिर इंतजार करें फरहान अख्तर की नई फिल्म डॉन के सिक्वेल पार्ट २ का।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर