फूल सिंह का नया एलबम 'हरी भरोसे हिंदुस्तान'

टी-सीरिज म्यूजिक कंपनी ने फूल सिंह का नया एलबम 'हरी भरोसे हिंदुस्तान' रिलीज किया है। इसमें उन्होंने अपनी गायकी के जलवा दिखाया है। इस एलबम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कुल आठ गीत हैं, जिन्हें विनय बिहारी ने लिखे हैं। इस एलबम में राजनेता की राजनीती पर कटाक्ष किया गया है। फूल सिंह का मानना है कि नेता आजकल बहुरूपी हो गए हैं, इसलिए उन्हें सावधान करना बहुत ही जरुरी है। साथ ही उनका कहना है कि राजनीती में युवाओं को मौका मिलना चाहिए। एलबम हरि भरोसे हिंदुस्तान में मुख्य गायक फूल सिंह है और सह गायिका इन्दु सोनाली व अपर्णा भागवत है। इस एलबम को संगीत से राजेश गुप्ता ने सजाया है।
इधर भी गधे है, उधर भी गधे है, जिधर देखता हूं गधे ही गधे है,
गधे हंस रहे हैं, आदमी रो रहा है, हिंदुस्तान में यह क्या हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर