कलाकारों की दिवाली - मधुर भंडारकर

इस दिवाली के शुभ अवसर पर मेरी फिल्म फैशन रिलीज हो रही है। इसलिए मैं तो इस बार दिवाली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से फिल्मी कलाकारों के साथ मनाने वाला हूं. साथ ही मैं महाराष्ट्रीयन होने के नाते मुझे दिवाली का त्यौहार बचपन से अच्छा लगता है। पटाके फोड़ना और मिठाई खाना मुझे अच्छा लगता है। खास करके करंजी, चकली और लड्डू मुझे बहुत पसंद है। सच कहें तो दिवाली का त्यौहार खुशियां का त्यौहार है।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे