सल्लू करेगा शादी
अरे भाई सल्लू मियां की शादी कराने के लिए हर कोई अपने तरीके से प्रयास कर रहा है। लेकिन सल्लू मियां तो शादी के नाम से दूर ही भाग रहे है। लेकिन गेम शो दस का दम के सेट पर तो गेम खेलते वक्त मेहमान के तौर पर बुलाए गए फिल्मी कलाकार भी सल्लू की शादी करने के लिए पूरा प्रयास करते है और आखिर उनक इशारा के नाम पर आकर रुक ही जाता है। अब तो सभी जान गए है कि सल्लू मियां कैटरीना कैफ के काफी करीब है और उनसे ही शादी करने वाले है। यह मानना तो हमारे बॉलीराम का है। लेकिन हम तो सल्लू मियां के मुंह से सुनने के लिए बेताब है। इसलिए जरा सा वेट करो और सल्लू मियां की दुल्हन का नाम उनके ही मुंह से सुनो...
Comments