Posts
Showing posts from September, 2008
सल्लू करेगा शादी
- Get link
- X
- Other Apps
अरे भाई सल्लू मियां की शादी कराने के लिए हर कोई अपने तरीके से प्रयास कर रहा है। लेकिन सल्लू मियां तो शादी के नाम से दूर ही भाग रहे है। लेकिन गेम शो दस का दम के सेट पर तो गेम खेलते वक्त मेहमान के तौर पर बुलाए गए फिल्मी कलाकार भी सल्लू की शादी करने के लिए पूरा प्रयास करते है और आखिर उनक इशारा के नाम पर आकर रुक ही जाता है। अब तो सभी जान गए है कि सल्लू मियां कैटरीना कैफ के काफी करीब है और उनसे ही शादी करने वाले है। यह मानना तो हमारे बॉलीराम का है। लेकिन हम तो सल्लू मियां के मुंह से सुनने के लिए बेताब है। इसलिए जरा सा वेट करो और सल्लू मियां की दुल्हन का नाम उनके ही मुंह से सुनो...
सलमान खान का गणेश प्रेम
- Get link
- X
- Other Apps
सलमान खान के घर में तो वैसे सभी जाती-धर्म के लोग एक साथ रहते है, इसलिए उनके घर में सभी जाती-धर्म के त्यौहार बहुत ही धू म -धाम से मनाए जाते है। हर साल की तरह सल्लू मियां के घर में गणेश जी बिठाए गए थे और इस साल सल्लू ने बड़े ही प्रेम से गणेश पुजा की। इस बात से तो यही पता चलता है कि सलमान खान के मन में गणेश भगवान के प्रति बहुत ही श्रद्धा है।
करीना कपूर का हॉट चुम्मा
- Get link
- X
- Other Apps
बॉलीवुड की सबसे ह़ॉट जोडी सैफ और करीना के बीच कुछ खटास पैदा हो गई है। इसकी वजह है कि जब से करीना ने हॉलीवुड के सुपर स्टार सीलवेस्टर स्टेलोन के साथ एक चुम्बन शॉट किया है। दरअसल दोनों के बीच इसी चुम्बन दृश्य की वजह से कुछ खटास पैदा हो गई है। यानि तो यही समझना चाहिए कि करीना ने बहुत ही हॉट चुम्मा दिया होगा।
सल्लू एश से सच्चे दिल से प्यार कर बैठे है न...
- Get link
- X
- Other Apps
सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक दस का दम में सलमान खान तो हर एपिसोड में एश का नाम लिए बगैर रहते ही नहीं। क्या करें सलमान खान अभी भी एश्वर्या राय को खूब चाहते है। वह किसी न किसी बहाने एश का नाम अपने साथ दस का दम खेलने वाले प्रतिस्पर्धी के जुबान से निकाल ही लेते है। क्या करें आखिर सल्लू मियां भी एश से सच्चे दिल से प्यार कर बैठे है न...
फिल्म की कहानी लिखें
- Get link
- X
- Other Apps
मुंबई। पत्रकार से फिल्म मेकर बने पंकज शुक्ल को इन दिनों कुछ नई कहानियों की आवश्यकता है। चूंकि वो खुद पत्रकार रहे हैं, लिहाजा चाहते हैं कि दूसरे पत्रकारों को भी फिल्म मेकिंग से जुड़ने का मौका मिले। कहानियां हिंदी या भोजपुरी भाषा में हो सकती हैं। पहले सिर्फ दो पन्नों में कहानी का सार भेजें। कथा सार पसंद आने पर लेखक से सीधे संपर्क किया जाएगा और उचित पारिश्रमिक के साथ अनुबंध भी किया जाएगा। कहानियों का विषय आज की युवा पीढ़ी से लेकर इतिहास के किरदारों तक कुछ भी हो सकता है, बस कहानी में तारतम्य और गति होना पहली शर्त है। कहानी एमएस वर्ड फॉर्मेट में मंगल फॉन्ट से टाइप होनी चाहिए। ये आमंत्रण पूर्णकालिक और अंशकालीन पत्रकारों दोनों के लिए खुला है। कहानियां भेजने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2008 है। कहानियां सिर्फ मेल से भेजें - pankajshuklaa@gmail.com