Posts

Showing posts from December, 2013

आमिर खान का इमरान को सपोर्ट

Image
वैसे बॉलीवुड की दुनिया में किसी भी नए हीरो को कामयाबी हासिल करने के लिए तो वक्त जरुर लगता है। अब देखिए न, आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्में तो बॉक्सऑफिस पर लुढक रही है और अपने भांजे का यह हाल देखते हुए मामूजान आमिर खान अब आगे आए है। आमिर खान का कहना है कि मैं जरुर इमरान को सपोर्ट करुंगा।