आमिर खान का इमरान को सपोर्ट
वैसे बॉलीवुड की दुनिया में किसी भी नए हीरो को कामयाबी हासिल करने के लिए तो वक्त जरुर लगता है। अब देखिए न, आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्में तो बॉक्सऑफिस पर लुढक रही है और अपने भांजे का यह हाल देखते हुए मामूजान आमिर खान अब आगे आए है। आमिर खान का कहना है कि मैं जरुर इमरान को सपोर्ट करुंगा।